मंदसौर के भाजपा नेता को उज्जैन में हत्यारों के साथ रंगे हाथ पकड़ा एसटीएफ की टीम ने भाजपा का नेता 14 पिस्टर लेकर जा रहा था एसटीएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया भाजपा के नेता और पूर्व बजरंग दल के नेता रह चुके गोपाल दीवान सहित तीन अन्य लोगों के साथ एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा चारों आरोपियों से 14 पिस्टर जप्त की गई कार की सहायता से की सहायता से की स्मगलिंग सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़नगर रोड पर गाड़ी रोकी और जांच करी यह कार इंडिका विस्टा कार थी कार में गोपाल सिवान निवासी बालागंज मंदसौर आत्माराम विश्वानी और प्रकाश सिंधी निवासी राम टेकरी मौजूद थे कार की तलाशी ली गई जिसमें तीनों के पास एक एक पर्सनल में भी वही और चेकिंग करने पर कार के सीट के नीचे 11 पिस्टल और मेरी एसटीएफ हितेश गर्ग ने बताया कि भाजपा नेता गोपाल दीवान दूध का व्यवसाय करता है बागी 2 आरोपी समोसे और कचोरी का व्यापार करते हैं और यह अब हत्यारों के साथ पुलिस के शिकंजे में फंस चुके हैं इस मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है अभी इसका खुलासा बाकी है कि हथियार कहां से लाए गए हैं और कैसे दिए जाने थे ।
Related Posts

भोलेनाथ का सजा दरबार , कल मनाया जायेगा शिवरात्री का त्योहार ।
Mandsaur News; कल शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा मंदसौर में भी विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ…

Mandsaur News: बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता और भाई को जमकर पीटा
Mandsaur breaking news : मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अलावदा खेड़ी में बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत…

मंदसौर की खबर: 23 अस्पतालों के लाइसेंस किए गए निरस्त, अब नहीं कर सकेंगे नए मरीजों को भर्ती
Mandsaur ki khabar: मंदसौर में नियमों के विरूद्ध चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंदसौर में…