1)लॉक डाउन के हटते ही अब आने लगी एक्सीडेंट की खबरें
2)शेष 4 मरीज और बच्चे मंदसौर में कोरोना संक्रमित
मंदसौर शहर में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एक कार और टेंपो की टक्कर हुई जिसमें टेंपो चालक घायल हुआ और कार चालक उतर कर भाग गया यह घटना आज गुरुवार सुबह 11:00 बजे हुई इस घटना में सिर्फ टेंपो चालक को ही चोट आई है घटना के दौरान कार ड्राइवर टेंपो को टक्कर देकर वहां से तुरंत निकल गया इसके बाद आसपास के कुछ लोगों द्वारा कार का नंबर लिखने के लिए किसी व्यक्ति को पीछे भेजा गया और उसके बाद नंबर लिखे गए और फिर कुछ लोगों की सहायता से जो कार की टक्कर से टेंपो उल्टा हो गया था उसको सीधा किया और अंदर फंसे ड्राइवर को टेंपो से बाहर निकाला और उसके बाद टेंपो चालक के भाई के द्वारा टेंपो चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया साथ ही टेंपो चालक ने बताया कि गाड़ी किसी भाजपा के नेता की थी जिसने टक्कर मारी चौकी भागकर बालागंज की ओर गया है साथ ही टेंपो चालक की शिकायत है कि कार ड्राइवर की अनदेखी के कारण यह टक्कर हुई है और वह इस बात की पुलिस थाने में कंप्लेंट भी करेगा
मंदसौर कोरोना न्यूज़
मंदसौर में सिर्फ 4 और कोरोना संक्रमित मरीज शेष हैं मंदसौर में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 93 है जिसमें से अब केवल चार लोग ही इस बीमारी से अब ग्रसित बच्चे हैं हालांकि 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 81 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं