मंदसौर के दो और मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर को लौट आए इलाज करने वाले डॉक्टर को घर लौटते समय मरीजों ने दीया अनोखा गिफ्ट कागज का बनाया डायनासोर और दिया डॉक्टर को गिफ्ट डायनासोर बना कर देने का उद्देश्य यह है कि कोरोना महामारी डायनासोर जैसी खतरनाक है इसलिए इस बीमारी से बचाने वाले डॉक्टर को यह गिफ्ट दिया गया और देखने को मिल रहा है कि मंदसौर के सिद्धिविनायक अस्पताल में मरीजों का काफी अच्छा इलाज किया गया ऐसे वक्त में जहां देश को डॉक्टरों की सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां डॉक्टरों ने अपना फर्ज बखूबी निभाया अपनी जान पर खेल कर भी देश की ऐसी स्थिति में सेवा करी है इसी तरह मंदसौर की डॉक्टरों ने अच्छा इलाज किया जिसके फल स्वरुप आज #मंदसौर के दो और मरीजों को आज कोरोना जैसी महामारी से ठीक करके घर भेजा गया ठीक होकर जाने वाली युवती ने अपने हाथों से बनाए कागज के डायनासोर और डॉक्टरों के सम्मान में दिए डॉक्टरों को कागज के डायनासोर गिफ्ट और इसी के साथ मंदसौर में कोरोना से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 106 हो गई है
Related Posts
मंदसौर : दाबडी गांव के एक 17 साल के युवक की कोरोना से मोत Corona case mandsaur
मंदसौर में २ महीने से कोई भी कोरोना केस नहीं मिला लेकिन आज मंदसौर के दाबडी गांव निवासी १७ वर्षीय…
क्या अब लगेगा लाक डाउन: मंदसौर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, 25 नए संक्रमित मिले, सीएमएचओ को सिविल सर्जन भी पॉजिटिव
मंदसौर में बेकाबू हो रहा कोरोनावायरस, लग सकता है लोक डाउन 2022 मंदसौर जिले में अब धीरे-धीरे लोक डाउन जैसी…
कोरोना की डरावनी रफ्तार , 2 लाख 64 हजार नए मामले 24 घण्टे में आए।
कोरोना की डरावनी रफ्तार , 2 लाख 64 हजार नए मामले शुक्रवार को सामने आए। भारत में रफ्तार बढ़ते हुए…