₹200 जुर्माना बिना मार्क्स लगाए मंदसौर में घूमने पर और साथ ही करी जाएगी कानूनी कार्रवाई ।

मंदसौर में बिना मार्क्स घूमने पर देना होगा जुर्माना

मंदसौर के कलेक्टर के आदेश के पश्चात मंदसौर नगर पालिका पुलिस द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुएके लोगों द्वारा मुंह पर मार्क्स नहीं लगा रखा था उन पर ₹200 की चालान लगाया जा रहा है एक तरफ पूरा प्रशासन नियमों खुशी खाने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ प्रशासन के कुछ कर्मचारी उन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाती है कल चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे व्यक्ति भी इस घटना में सामने आए जोकि सामाजिक रूप से उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाना अति आवश्यक है पुलिस की चेकिंग मैं एक पटवारी को रोका गया जिनके मुंह पर मार्क्स नहीं नजर आया इसके बाद नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने पटवारी पर भी आम जनता जैसा नियम लगाया और ₹200 का चालान काटा लगातार प्रशासन के कर्मचारी सभी लोगों को इस गंभीर बीमारी से जागरूक कर रहे हैं पर फिर भी कुछ लोग तो इस बीमारी को बहुत हल्के में ले रहे हैं लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मुंह पर मार्क्स पहनना जरूरी है किंतु यह बात नहीं समझने वाले लोग लगातार प्रशासन की नाक में दम करते नजर आ रहे हैं इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और नगर पालिका तैयार हो चुकी है और ऐसे लोगों को पकड़कर ₹200 का चालानी कार्रवाई कर रही है 

मंदसौर मंडी में लहसुन के भाव

ऊटी लहसुन मंडी भाव 30 मई 2020
ऊपर ही ऊपर बिका – 7800 रुपए प्रति क्विंटल
बढ़िया मोटा माल – 7500 से 8000 रुपए क्विंटल तक बिका
लड्डू क्वालिटी माल – 6500से 7500 रुपए क्विंटल तक बिका
मीडियम माल 4500 से 5500 रुपए क्विंटल तक बिका
हल्का माल – 3500 से 4500 रुपए क्विंटल तक बिका

One thought on “₹200 जुर्माना बिना मार्क्स लगाए मंदसौर में घूमने पर और साथ ही करी जाएगी कानूनी कार्रवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *