Mandsaur news in Hindi
मंदसौर के रेलवे स्टेशन पर इंदौर से आई बरात दूल्हा नियम के साथ आया ट्रेन में बरात लेके इंदौर के निवासी विकास लॉक डाउन में परमिशन लेकर अपनी जीवनसंगिनी को लेने ट्रेन से बरात लेकर मंदसौर पहुंचे परिवार की पूर्ण रूप से सहमत था कि यह जो शादी हो रही है यह सही है इसमें कोई भी फिजूल खर्चे नहीं होंगे और आने वाले समय में ऐसे ही शादियां होना स्टार्ट हो जाएगी उन लोगों को भी अब समझना होगा जो शादियों में बेफिजूल का खर्चा करते हैं विकास के पिता का कहना है कि शादी बिना फिजूल खर्चे के और सभी नियमों के हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग और मांस जैसी सभी नियमों का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है पिता का कहना है कि शादी में ना ढोलक ना बैंड बाजे बजवाए गए उन्होंने लॉक डाउन के नियमों का पालन किया और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ इस विवाह को रचाया है इसके लिए उन्होंने महत्वपूर्ण परमिशन भी ली है और वह शादी में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातों का पूर्ण रूप से ख्याल रख रहे हैं साथी मंदसौर की बेटी रुचिका जिसकी शादी विकास के साथ हुई उसके पिता भी काफी खुश नजर आए उन्होंने भी नियमों का पालन करते हुए कम खर्चे में अपनी बेटी की शादी करी
मंदसौर कोरोना न्यूज़
अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है
और 51 लोग अभी तक स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं
मंदसौर मंडी में लहसुन के भाव
मंदसौर मंडी में आज लहसुन के भाव कुछ इस तरह है
अच्छी मोटी लहसन का भाव ₹5000 क्विंटल
मीडियम लहसुन का भाव ₹3500 से ₹4500क्विंटल
छोटा लहसुन का भाव ₹2000 – ₹2500 क्विंटल