मंदसौर से मिली खबर बेचा जा रहा था खराब क्वालिटी का मावा
मंदसौर के कलेक्टर द्वारा दिए आदेश अनुसार मंदसौर शहर में चल रही मां की दुकानों में से 9 दुकानों पर एक साथ मारी गई रेट रेड मारने का मकसद मिली शिकायतें हैं कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी कि मावे के दुकानदार पुराना माल सप्लाई कर रहे थे जिसके चलते मिली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मंदसौर के कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने मंदसौर की 9 दुकानों पर एक साथ रेट मारने का आदेश दिया क्योंकि कहीं ना कहीं या जनता के साथ उनकी शहद के साथ खिलवाड़ है इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी करें इसमें कलेक्टर द्वारा दो टीमों का निर्माण किया गया सभी दुकानों पर रेट मारी गई रेट में महावीर मावा भंडार काला खेत से लगभग 100 किलो मावा मिला है पर ऐसी आशंका है कि प्रशासन को चकमा देते हुए यहां से 200 क्विंटल मावा गायब कर दिया गया है और इस बात की प्रशासन तक खबर भी नहीं पहुंची जग्गा खेड़ी में मिला है जिसकी जांच अभी जारी है खाद्य अधिकारियों को भी यहां इसमें बुलाया गया जिससे वाइस मावे का सैंपल लेने और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुलिस प्रशासन वहां कार्रवाई करने पहुंची इन्हें पहले से ही ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि पुराना मामा सप्लाई किया जा रहा है इसलिए प्रशासन ने बिल्कुल तत्परता से इस पर कार्रवाई करनी शुरू करी साथ ही प्रशासन इस बात से अवगत है कि पांचवे लॉक डाउन मैं नियमों के अनुसार दुकानें खुलेगी तो शहर मे अच्छे माल की सप्लाई होना जरूरी है खराब माल सप्लाई ना हो इसके लिए वह सभी कोशिशें कर रहे हैं ताकि कोई भी खराब माल शहर में सप्लाई ना हो
मंदसौर कलेक्टर,पटवारी, तहसीलदार, खाद्य अधिकारी, सभी अधिकारियों ने मिलकर एक साथ मिलकर सभी मांवो की दुकानों पर से सैंपल लिए हैं और यदि जहां जाकर आप मां पाया जाएगा उसे प्रशासन के सामने ही नष्ट कराया जाएगा