मंदसौर के विशाल मार्ट शॉपिंग मॉल में हो रहा था गोलमाल बेधड़क तोड़े जा रहे थे लॉक डाउन के नियम ।

मंदसौर के विशाल मार्ट कर रहा लॉक डाउन के नियम उल्लंघन

मंदसौर के विशाल मार्ट शॉपिंग मॉल में बेचे जा रहे थे रेडीमेड कपड़े जबकि प्रशासन ने ऐसी कोई अनुमति नहीं दे रखी थी फिर भी बेधड़क विशाल मार्ट द्वारा रेडीमेड कपड़ों का सेल किया गया मीडिया के माध्यम से आया सच सामने सच पता चलते ही प्रशासन हरकत में आया और विशाल मार्ट के प्रबंधक पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बेच रहे थे रेडिमेंट कपड़ों के मीडिया की जागरूकता के कारण आया चेहरा सामने और प्रशासन ने करी कार्रवाई और इसी के साथ विशाल मार्ट को सिज कर उसे बंद करवा दिया
किंतु प्रशासन की अनदेखी के कारण 2 माह से विशाल मेगा मार्ट के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि उसने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रेडिमेड कपड़े बेचना तक शुरू कर दिया था आखिरकार बुधवार को जिला प्रशासन में कार्रवाई की और मेगा मार्ट को बंद कर दिया गया जबकि कपड़ों की बिक्री से कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है इसीलिए प्रशासन ने अभी तक किसी कपड़ा व्यापारी को या दुकानदारों को बिक्री की अनुमति नहीं दी ।

मंदसौर मंडी में लहसुन के भाव

मंदसौर मंडी लहसुन भाव 29 मई 2020
देसी में ऊपर में माल बिका – 5891 रुपए प्रति क्विंटल
मिक्स क्वालिटी माल – (दरूखेड़ा) 4460 रुपए प्रति क्विंटल
लड्डू क्वालिटी माल  – 3800 रुपए प्रति क्विंटल
मीडियम शरी मान  – 3100 रुपए प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *