मंदसौर के कोरोना रक्षकों के रूप में खड़े पुलिस जवानों और NCC जवानों को मार्क्स और गमछे बांटे गए

Mandsaur News

मंदसौर शहर में मंदसौर की सेंट थॉमस स्कूल के मैनेजर फादर  केंनरी थॉमस द्वारा तपती गर्मी में और खतरनाक महामारी के साए में जो जवान मंदसौर की देखभाल के लिए हरदम तैयार खड़े रहते हैं उनको मार्क्स अथवा गमछे बांटे गए और साथ ही हैंड ग्लव्स भी बांटे गए साथ उन्होंने कहा कि जो इस कोरोना महामारी में पुलिसकर्मी एनसीसी स्काउट के जवान मीडिया कर्मी सफाई कर्मी डॉक्टर नर्सेज जो इस समय देश की रक्षा में जुटे हुए हैं जो इस विषम परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना देश का साथ दे रहे हैं अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें बहुत तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहते हैं क्योंकि उनकी यह परिश्रम काबिले तारीफ है साथ ही स्कूल प्राचार्य जॉनसी ने सभी को शुभकामनाएं दी ।

कोरोना रिपोर्ट मंदसौर

मंदसौर शहर में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो चुकी है साथ ही अच्छी बात यह है कि अब सिर्फ करो ना से लड़ रहे मरीजों की संख्या 14 बच्ची है जोकि काबिले तारीफ है उसी के साथ कुछ शौक की बात यह भी है कि 8 लोगों की अभी तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं उनके लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वह जहां भी रहे खुश रहें मंदसौर शहर ने संक्रमण से ठीक होने की गति को एक नए मकान पर ले जाया गया है जहां पर सिर्फ 14 लोग अभी कोरोना से लड़ रहे हैं और बाकी सभी व्यक्ति ठीक होकर अपने घर परिवार के पास लौट चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *