NEEMUCH CORONA NEWS
मंदसौर के बाद अब नीमच पर भी धीरे-धीरे को रोना के बाद और घने होते जा रहे हैं नीमच करोना की संख्या में मंदसौर से 2 गुना अधिक हो गया है नीमच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 199 हो गई है
कोरोना की संक्रमण संख्या का नीमच में इस कदर बढ़ना नीमच में दहशत का माहौल पैदा कर रही है और नए सभी मामले जावद क्षेत्र से आ रहे हैं यहां से सुबह 7 मामले सामने आए और शाम होते-होते 40 नए मामले सामने आए सूचना मिली है कि सुबह 8:00 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें से 7 लोग पॉजिटिव निकले और 84 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें से 40 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले जोकि बहुत ही चौका देने वाले नतीजे हैं
इस घटना के बाद जिला आईसी, डीआईजी, कमिश्नर, सभी अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए और नियमों का पालन पर सक्ति बढ़ाने को कहा
नीमच में 8 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग
दहशत भरे इस माहौल में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जीती जंग और नीमच के बढ़ते आंकड़े में कहीं ना कहीं थोड़ी राहत प्रदान की और 8 लोग आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं