दूध की टंकियों में की जा रही है शराब की तस्करी मिली ऐसी खबर

Mandsaur Today News

मंदसौर पुलिस प्रशासन को मिली खबर की लोक ले जा रहे हैं दूध की टंकी में रखकर शराब कर रहे हैं इस तरह शराब की तस्करी पुलिस प्रशासन ने अपनी सक्ति बढ़ाई मंदसौर क्षेत्र में आने वाले सभी दूध विक्रेताओं जो वाहनों द्वारा दूध को पूरे मंदसौर में बेचते हैं उनकी चेकिंग करना प्रारंभ करा और रोड पर किसी भी अन्य व्यक्तियों को आने से मना किया
मंदसौर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर 35 तक पहुंच गई जिसकी वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया और प्रशासन और भी चौकन्ना हो गया प्रशासन अपनी पूरी शक्तियों के साथ मंदसौर के बढ़ते हुए मामलों को रोकने में लगा हुआ है पुलिस प्रशासन ने कल आए नए मरीजों कि संबंधित क्षेत्र मुल्तानपुरा को पूर्ण रूप से सील किया और साथ ही गुदरी और मंदसौर में बन रहे संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया वहां पर किसी भी प्रकार के व्यक्ति का जाना मना है यहां तक कि वहां पर सब्जियों आदि पर भी रोक लगा दी है क्योंकि अचानक मंदसौर में 3 केस बड़ जाने से प्रशासन को आशंका है कि मंदसौर कोरोना का नया हॉटस्पॉट ना बन जाए क्योंकि मंदसौर इन 5 दिनों में ऑरेंज जोन से रेट जोन में आ गया है और यह खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मंदसौर क्षेत्र में अभी तक 3 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है मंदसौर क्षेत्र के सभी कोरोना मरीजों में से सिर्फ एक मरीज अभी तक ठीक होकर अपने घर लौटी है
मंदसौर पुलिस प्रशासन ने इन मामलों के पास जाने के बाद अपनी सक्ति को बढ़ाया और इसी के चलते मंदसौर में व्यर्थ घूमना प्रतिबंधित है इसका असर कुछ हद तक देखा भी है नीचे दिए गए चित्र में मंदसौर की पुलिसकर्मी तीन युवकों को भगाने के लिए उनके पीछे डंडा लेकर भागे और पुलिस को देख तीनों युवक दौड़ लगाकर वापस घर की ओर भागे

मंदसौर मैं बढ़ते हुए केस को देखते हुए कलेक्टर, आईजी, डीआईजी, सभी बड़े उच्च अधिकारियों ने मीटिंग करें और प्रशासन को कुछ निर्देश दिए और इसी के साथ प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की सहायता से मंदसौर पर निगरानी रखने का काम प्रारंभ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *