Mandsaur Today News में आज की बड़ी खबरें
- लॉक डाउन में फालतू घूम रहे लोगों के वाहनों को किया जप्त ।
- गेहूं खरीद केंद्रों पर 21 मई तक होगी गेहूं की खरीदी ।
- चार युवकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार ।
1)लॉक डाउन के इस खतरनाक दौर में जो लोग फालतू में अपने वाहनों को लेकर सड़क पर घूम रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन ने करी सकती वाहनों के चालान काटे और वाहनों को किया जप्त
एक माह के भीतर प्रशासन द्वारा 133 वाहनों के बनाए चालान और 100 से अधिक गाड़ियों को करा जब तक
मंदसौर शहर में लोक डाउन के चलते लोग अपने वाहन लेकर ऐसे ही घूम रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने करी शक्ति प्रशासन द्वारा बताया गया कि उन्होंने अभी तक 29 दिनों में 100 बाइक से अधिक को जप्त कर लिया है और 133 वाहनों के चालान भी काटे यातायात पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभी तक चालान काटते हुए 57,750 रुपए वसूले हैं
यातायात पुलिस के थाना प्रभारी धनंजय शर्मा जी द्वारा बताया गया कि इस लॉक डाउन के दौर में आप अपने घर से बाहर ना निकले क्योंकि घर में ही आप सुरक्षित हैं उन्होंने बताया कि हम अभी तक 100 से अधिक गाड़ियों को 25 मार्च से लेकर अभी तक जब तक कर चुके हैं और आम जनता को यही समझाइश और राय देना चाहते हैं कि वह अपने घरों से बेफिजूल के कामों के लिए घर से बाहर ना निकले इस लॉक डाउन का नियमित रूप से पालन करें ।
2)चार युवकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार और अवैध शराब को किया जप्त
पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि यह चार युवक देसी शराब की तस्करी करते थे इन्होंने 170 लीटर शराब लेकर यह अवैध बिक्री के लिए इस शराब को ले जा रहे थे पुलिस ने इन्हें बीच रास्ते में ही लॉक डाउन के चलते रोका और इन्हें पकड़ लिया पुलिस थाना के अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि इस कोरोना संकट के बीच लोग अवैध मादक पदार्थों को अवैध रूप से खरीद और बेच रहे हैं उनके द्वारा कहा गया कि इसके लिए हमने अलग-अलग पुलिस टीम बनाई है जिसके द्वारा ऐसे मामलों पर नजर रखी जाएगी और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यह घटना इससे पूर्व मंगलवार को भी हो चुकी है जिसमें उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
3)गेहूं खरीद केंद्रों पर 21 मई तक होगी गेहूं की खरीदी
इस कोरोनावायरस समय भारत सरकार द्वारा एक सौदा पत्रक के माध्यम से सभी किसान अपनी निजी फसलों को मंडी में 30 जून तक खरीदी जा सकती है इसके लिए व्यापारियों को निजी खरीदी के लिए घर से ही फसल को बेचने की व्यवस्था भी की गई है क्योंकि किसान के लिए फसल को बेचना अति महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें अगली फसल के लिए मुनाफे के पैसे और बीच की व्यवस्था वह कर पाए ।