मंदसौर में किराने की दुकानें भी रहेगी अब बंद घर-घर पहुंचाया जाएगा सामान

 मंदसौर शहर में घर-घर पहुंचेगा खाद्य समान 

(MANDSAUR TODAY)

मंदसौर शहर को कोरोना जैसी महामारी के दूसरे से तीसरे स्टेज में जाने की आशंका है इसलिए इसको रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अब मंदसौर की सारी किराने की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया साथ ही नगर पालिका ने उठाया जन्मा घर घर ले जा कर देंगे खाद्य सामग्री नगर पालिका ने सर्वप्रथम एक सूची बनाई जिसके अंतर्गत घर में आवश्यक खाद्य सामग्री होती है वह आती है इन सभी का दाम उन्होंने ₹500 तय कर लिया है इसमें आपको एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा जिस पर आपको संपर्क करके अपना आर्डर करना होगा उसके पश्चात उनके जो कर्मचारी हैं वह आपको आपके घर पर ही खाद्य सामग्री का एक पैकेट देकर चले जाएंगे 



CMO सविता प्रधान जी द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए शहर भर में कड़ा कर्फ्यू लगाया गया है और उन्होंने बताया है कि नगर पालिका द्वारा घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए एक टीम बनाई गई है इसी के साथ उन्होंने कहा है कि शहर में किसी को भी किराने की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है अगर किसी को खाद्य पदार्थ की आवश्यकता है तो वहां खाद्य सामग्री पैकेट को मंगवा सकता है आपको खाद्य सामग्री पैकेट मंगवाने के लिए अपना नाम अपना पता और मोबाइल नंबर बताना पड़ेगा जिसके बाद आपको खाद्य पदार्थ का पैकेट दे दिया जाएगा जिसको आपको ₹500 देकर लेना है इस सुविधा में आप 4 से अधिक विकेट नहीं ले सकते हैं और साथ ही एक बार आप इस पैकेट को लेने के बाद वापस नहीं कर सकते हैं




आर्डर करने के लिए आप इन कर्मचारियों को फोन करके अपना आर्डर करें


सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक की सेवाओं के लिए
पवन टिप्पण जी  – मोबाइल नंबर – 90391 86162
विनोद सिसोदिया जी – मोबाइल नंबर – 99260 46317

दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक की सेवाओं के लिए
अतुल साहू जी – मोबाइल नंबर – 7067694514
नवीन सिसोदिया जी – मोबाइल नंबर – 9425123686


यह सामग्री पैकेट ₹500 का होगा एक पैकेट में कुल 16 सामग्री आएगी जो नीचे दी गई है


  1. आटा 5 किलो 
  2. दाल 500 ग्राम 
  3. शक्कर 1 किलो 
  4. पोहा 500 ग्राम 
  5. चाय 100 ग्राम 
  6. तेल 500 ग्राम 
  7. चावल 1 किलो 
  8. बिस्किट एक पैकेट 
  9. 12 कपड़े धोने के साबुन 
  10. 12 नहाने के साबुन 
  11. हल्दी 100 ग्राम 
  12. लाल मिर्च 100 ग्राम 
  13. नमक 1 किलो 
  14. धनिया 100 ग्राम 
  15. टूथपेस्ट एक नाक 
  16. गरम मसाला




आप इस जानकारी को ऐसे लोगों तक शेयर करें जिनको इसकी अति आवश्यकता हो जिनको इससे लाभ होगा इसलिए इस जानकारी को अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से अपने साथियों और परिजनों को शेयर करें धन्यवाद

#Mandsaur Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *