मंदसौर के एक व्यक्ति ने इस मुश्किल घड़ी में जिला अस्पताल को दी एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन ।

ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन

जहां देश-विदेश में कोरोना महामारी से 1496000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और भारत में इसका आंकड़ा 6200 से अधिक पहुंच गया है जिसमें से 184 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है इस आपदा से लड़ने के लिए पूरा भारत एकजुट होकर इस कोरोनावायरस से लड़ रहा है सब लोग गरीबों व मजदूरों असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं
इसी बीच मंदसौर के नाहारु भाई ने 24 घंटे में तैयार करी एक ऑटोमेटिक  सैनिटाइजिंग मशीन और इसको बनाने के बाद उसने इस मशीन को जिला अस्पताल को दान कर दिया ताकि लोग इससे सैनिटाइज हो सके यानी अस्पताल में आने वाले मरीज जो इंपैक्टेड लोगों के संपर्क में आते जाते रहते हैं उन लोगों को कहीं हद तक यह मशीन सुरक्षा प्रदान करेगी यह मशीन एक रूप से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को इंफेक्शन से बचाएगी

ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन mandsaur today
आइए जानते हैं क्या ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन काम कैसे करती है

इस मशीन में 2 दरवाजे एक आगमन और एक निकास इस मशीन में जैसे ही आप प्रवेश करते हैं उसकी 10 सेकंड में यह आपको पूरी तरह सैनिटाइज कर देगी और आप उसके निकासी गेट से बाहर निकल जाइए इसमें जैसी ही प्रवेश करते हैं यह मशीन ऑन हो जाती है इसमें एक ब्लू कलर की लाइट जलती है जो कि सैनिटाइजिंग प्रक्रिया स्टार्ट होने का संकेत देती है इसके बाद आप पर केमिकल का स्प्रे होता है उसके बाद ब्लू लाइट बंद हो जाती है ज्ञानी सैनिटाइजिंग प्रक्रिया पूर्ण होने का संकेत जैसे ही वह पूर्ण हो जाती है आप निकासी गेट से बाहर जा सकते हैं

ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन का उपयोग

इसका उपयोग मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के जिला चिकित्सा अस्पताल में किया जाएगा वहां पर इसका उपयोग कुछ इस प्रकार किया जाएगा कि जो व्यक्ति अस्पताल के अंदर आता है तो वह पूर्ण रूप से सैनिटाइज होकर आएगा और यदि कोई अस्पताल के अंदर से बाहर जाता है तो भी वह पूर्ण रूप से सैनिटाइज होते बाहर जाएगा जिससे कि संक्रमण का खतरा कहीं हद तक कम हो जाता है और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए खुद को सैनिटाइज रखना और जितना हो सके लोगों से दूरी बनाए रखना और घर पर ही रहना बिना आवश्यक नाम के बाहर नहीं निकलना यही मूलभूत उपाय है जिनका पालन करके आज इस सबसे बड़ी महामारी को हराया जा सकता है

आपको लगता है कि यह काम बहुत ही अच्छा किया गया है इस जानकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से या किसी और माध्यम से अन्य लोगों पर भी भेजें ताकि वह भी इस मुश्किल घड़ी में गरीबों असहाय की मदद के लिए आगे आए
नीचे इस मशीन का एक्स वीडियो दिया गया है जिसमें इस प्रक्रिया को बताया गया है किया किस प्रकार दिखती है और किस प्रकार काम करेगी

Tag- Mandsaur TODAY  News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *