Mandsaur Today News
बड़ी खबर
- नरेंद मोदी जी ने पुरे देश को कहा ५अप्रेल रात ९ बजे से ९ मिनट तक दीपक जलाना है और यही हमे प्रेरणा देगा की हमे सब कोरोना की इस लड़ाई में एक साथ है ।
- मध्य प्रदेश इंदौर शहर के बाद अब भोपाल बना कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट ।
- भोपाल हुआ पूरी तरह लगता हूं दबाए हो और राशन के अलावा कुछ नहीं मिलेगा भार दुकानों पर ।
- करवाना वायरस की केस बढ़कर हुए 4361 अब तक हुई 122 लोगों की मौत ।
- सोशल मीडिया पर आ रही है लाकडाउन बढ़ाने की खबर सच्ची है या झूठी जाने ।
- एक लाख मजदूरों को राशन की व्यवस्था करेंगे बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन ।
1)माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 5 अप्रैल रात 9:00 बजे से रात 9:09 तक घर की सभी लाइट बंद करके दीपक,मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने को इसलिए कहा कि इस वक्त जो देश में कोरोनावायरस का अंधकार छाया उससे निकलने के लिए प्रकाश जरूरी है और साथी इस 21 दिन के लोग लाक डाउन के अंदर लोग अपने घरों में बंद इस बीमारी के प्रति निराश होने लगे खुद को अकेला महसूस करने लगे हैं वह अब यह सोचने लगे कि वह अकेले ही हैं जो सिर्फ घर में बैठे हैं इसलिए मोदी जी ने यह दिखाने के लिए कि जो घर में बैठकर आपको रोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हो उसमें आप अकेले नहीं हो उसमें आपके साथ 130 करोड़ देशवासी साथ में है उसी एकता के प्रदर्शन के लिए और सभी देशवासियों का इस महामारी के अंधकार को दूर करने के लिए जो प्रकाश की किरण सबके दिलों में जगानी थी उसके लिए उन्होंने दिए और इन सब को जलाकर देश की एकता का प्रमाण दिया है और साथ ही उन सब को हौसला दिया है जो लोग इस वायरस से या कहें इस महामारी से लड़ रहे हैं और जो लोग सभी घर में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं उन सभी को हिम्मत देने के लिए मोदी जी ने 5 अप्रैल रात 9:00 बजे से लेकर रात 9:09 तक दीया मोमबत्ती टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर देश की इस महामारी से लड़ने में एकता को बढ़ाया है
नरेंद्र मोदी स्वयं दीपक जलते हुए अपने घर पर ।
2)जहा इंदौर शहर में करोना की 156 मामले अभी तक सामने आए हैं वही अब भोपाल में आज 43 नए मामले दर्ज हुए है और अब तक भोपाल में कोरोना के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं आज इस तरह भोपाल में करो ना किसने पेशेंट बढ़ जाने से यह मध्य प्रदेश का दूसरा हॉटस्पॉट माना जा रहा है
3)भोपाल में कोरोनावायरस के 61 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने भोपाल को पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया है इस लोक डाउन में मेडिकल अथवा राशन की दुकानों के अलावा किसी भी अन्य दुकानों को नहीं खोलने दिया जाएगा नहीं किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने दिया जाएगा कहा जा रहा है कि जमात से आए व्यक्ति भोपाल में भी मौजूद थे इसलिए भोपाल को पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया है
4)भारत मैं कोरोना की अभी तक 4759 मामले आ चुके हैं
जिसमें से 135 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है और अभी तक 350 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए हैं इस तरह 4275 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है हम आशा करते हैं कि यह लोग भी कोरोना संक्रमण से ठीक होकर पुनः अपने कर जल्दी जा पाए
5)सोशल मीडिया पर फेली खबर की लॉक डाउन नहीं होगा खत्म लोगों को मिल रही सोशल मीडिया से ये खबर
पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि सरकार ने ऐसी कोई भी जानकारी अभी नहीं दी है हो सकता है कि सरकार कोरोना के इस संकट में ऐसे कदम उठाने पड़े किन्तु अभी जो ये खबर सोशल मीडिया पर चल रही है वह सच नहीं है
6)बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन ने इस संकट की घड़ी में आगे आए और एक लाख मजदूरों के परिवार को राशन देने की घोषणा की जो कि सराहनीय है माननिय नरेंद्र मोदी जी का भी यही कहना है कि आप जितना हो सके संकट में फंसे लोगों की मदद करें और कोशिश करें कि आपके आसपास कोई भुखा ना सोएं क्योंकि हम सब देशवासी एक साथ मिलकर ही इस महामारी कोरोना को हरा सकते हैं