दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का 5T प्लान एक लाख लोगो का होगा यहां रैपिड टेस्ट

कोरोना महामारी को हराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी का 5t प्लान 100000 लोगो का होगा यहां रैपिड टेस्ट

दुनिया भर में कोरोना के संक्रमित केस पड़ते जा रहे हैं इनको रोकने के लिए दिल्ली की सरकार ने एक 5 रन बनाया है जो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिया गया है 5 टीमें पहला टी – टेस्टिंग, दूसरा टी – ड्रेसिंग, तीसरा टी – ट्रीटमेंट, चौथा टी – टीम वर्क, और पांचवा टी –  ट्रैकिंग अथवा मॉनिटरिंग है
 
Co'rona से लड़ने के लिए Arvind Kejriwal ने ...

क्या है 5 टी प्लान जाने

पहला टी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का कहना है कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए टेस्टिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि जो कोरोना मरीज चिंकी अभी तक पहचान नहीं हुई है यानी टेस्टिंग नहीं हुई है वह कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं इसलिए उन्होंने पहला t-test इंग रखा है जिससे कि कोरोना के सारे पेशेंट निकल कर बाहर आए ताकि इस पर कुछ हद तक कंट्रोल हो इसके लिए उन्होंने 50,000 टेस्टिंग किट आर्डर की है और एक लाख लोगों के लिए रैपिड टेस्ट किट आर्डर की है जो कि शुक्रवार से आना शुरू हो जाए और उसके बाद टेस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा

दूसरा टी

दूसरे टी का अर्थ है ड्रेसिंग केजरीवाल जी का कहना है कि जब कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता चल जाएगा तो हम उन्हें क्वॉरेंटाइन या फिर अस्पताल में भर्ती करवा सकते हैं इसके लिए उन्होंने कहा कि वह पुलिस की मदद लेंगे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को 27 हजार मोबाइल नंबर दिए हैं और उनसे वह पूछताछ कर रहे हैं कि यह लोग क्वॉरेंटाइन में है या नहीं इससे काफी हद तक सुधार आएगा
तीसरा टी
टी-शर्ट ई का अर्थ ट्रीटमेंट है इसके बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने कहा कि ट्रीटमेंट के लिए हमने 3000 बेड की व्यवस्था कर ली है जिनमें कोरोना पेशेंट का इलाज हो सके इन 3000 बेड में निम्न रूप से जी बी पंत हॉस्पिटल के 500 बेड हैं और 400 बेड प्राइवेट अस्पताल के हैं इनको कोरोना ट्रीटमेंट के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है

चौथा टी

चौथा टीका मतलब टीमवर्क बताते हुए केजरीवाल जी ने बताया कि इस कोरोना नाम की महामारी से जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा जिसमें राज्य सरकार से लेकर आम आदमी को भी सहयोग करना होगा सभी को एक टीम के रूप में काम करना होगा उनका कहना है कि कोरोना महामारी को कोई अकेला व्यक्ति नहीं हरा सकता इसलिए सभी को मिलकर इस को हराना है

पांचवा टी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पांचवी टेक का अर्थ बताया ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग उन्होंने कहा की कोरोना पर जितने भी काम या एक्शंस लिए जा रहे हैं उन पर ट्रैकिंग रहे जिससे कि हम पूरी तरह सभी हालातों से अवगत रहे जिससे हम कोरोना से लड़ने में सहायता मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *