गुर्जरबडिया में हुई शराब की दुकान में चोरी सब लोग हुए हैरान

शराब की दुकान में चोरी

एक और जहां पूरा देश सभी लोगों को घर में रहने की बोल रहा है घर में रहो सेफ रहो कहा जा रहा है लॉक डाउन को बढ़ाने का मुख्य कारण है कि इसी शॉप डाउन के सहारे भारत कोरोना से कई हद तक बचा हुआ है किंतु वही चोर डकैत अपने काम को अंजाम दे रहे हैं गांव गुर्जरबडिया मंदसौर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है वहां के अफजलपुर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार गुरुवार की रात को वहां स्थित शराब की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया 
यह बदमाश पहले नया खेड़ा स्थित एक किराने की दुकान को लूट कर आए थे उसके बाद उन्होंने शराब की दुकान से व्हिस्की और 60 पेटी बियर की चुरा ली अफजलपुर पुलिस को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश अनुसार 31 मार्च को शराब की सारी दुकाने लोटन के समय बंद रखने का आदेश दिया था ।
सीतामऊ रोड पर स्थित गुर्जरबडिया गांव में ओम प्रकाश जी पाटीदार की एक अंग्रेजी शराब की दुकान में यह घटना हुई बदमाश वहां पर दरवाजे के ताले तोड़ कर अंदर घुसे और फिर वहां से सब माल साफ कर लिया फिर उन्होंने पुलिस प्रशासन को बताया और उसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस घटना की शिकायत दर्ज करे।।

अरनोद मंडी में गैहू की नीलामी शुरू होगी गुरुवार से

कृषि उपज मंडी के सचिव मदन लाल जी गुर्जर जी ने अध्यक्षता मैं एक बैठक रखी और उस बैठक में मंडी को चालू करने का निर्णय लिया यह बैठक मंगलवार को रखी गई थी उन्होंने निर्णय जारी किया है कि गुरुवार से अरनोद क्षेत्र के किसान भाई अपनी गेहूं की फसल को उपज मंडी के नियमानुसार मंडी में आकर भेज सकते हैं मदन लाल जी द्वारा बताया गया कि फसल को बेचने के दौरान सभी किसानों को मूलभूत सावधानियां और नियमों का पालन करना होगा जिसमें कोरोना से बचाव और सावधानियां मुख्य रूप से शामिल है उनके द्वारा बताया गया कि मंडी 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी नीलामी 11:00 बजे के बाद प्रारंभ होगी मंडी में केवल गेहूं की बिक्री होगी साथ ही उन्होंने बताया कि किसान अपने साथ आधार कार्ड और बैंक की पासबुक अवश्य रूप से ले जाए क्योंकि फसल की पेमेंट के लिए केस की सुविधा को अभी बंद किया गया है इसलिए सभी किसानों के माल के पैसे उनके खातों में व्यापारियों द्वारा डाले जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *