LIVE Corona case in INDIA Madhya Pradesh | कोरोना वायरस से लड़े और जनता कर्फ्यू जारी रखे ।

भारत में कोरोना वायरस 14007 केस दर्ज हो चुके है ।

और 268 लोगों की मृत्यु हो चुकी है  1402 लोग ठीक हो चुके है ।
भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या सोमवार शाम बढ़कर 2105 हो गई है सोमवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार केरल में ही नए 28 मामले सामने आए हैं इस तरह केरल में 137 मामले अभी तक दर्ज हो चुके हैं यह महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है

केरल की सरकार ने इसके चलते सभी पूजा स्थलों सार्वजनिक परिवहन सार्वजनिक कार्यक्रमों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है और केरल को लॉक डाउन कर दिया गया है अब दिनांक 14अप्रेल तक केरल में सिर्फ महत्वपूर्ण काम के लिए ही बाहर जा सकते हैं और जरूरी सेवाओं को ही केरल में बंद नहीं किया गया है
भारत की लगभग सभी बड़े राज्यों को लॉक आउट कर दिया गया है और उन्हें इस माह के अंत तक लॉगआउट ही रखा जाएगा यदि इस आज्ञा का कोई पालन नहीं करता है तो प्रशासन ने इसके लिए कड़े कानून भी बनाए हैं जिनका प्रयोग उनके लिए किया जाएगा जो इस व्यवस्था का उल्लंघन करते हैं या प्रशासन को अपने काम करने में बाधा डालेंगे हैं
इस अधिनियम के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत यह एक अपराध माना जाएगा और इसके अनुरूप अपराध करने वाले को ₹1000 जुर्माना या फिर 6 माह की जेल या दोनों हो सकते हैं हालांकि राज्य में लोग डाउन के समय पर अस्पताल मेडिकल किराना स्टोर सब्जी दुकान है सामान्य रूप से चालू रहेगी




*इन्दौर लॉकडाउन किया*

कोरोना के चलते इंदौर को भी लोग डाउन किया गया यह आदेश वहां के कलेक्टर द्वारा जारी किया गया और साथ में सभी इंदौर के निवासियों से अपील की गई है कि वह इस आज्ञा का पालन करें और अपने घरों में ही रहे और इस तरह अपना सहयोग देंयदि कोई महत्वपूर्ण काम है तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा नहीं

 

जनता कर्फ्यू को 25 मार्च तक बड़ा दिया है ।

माननीय नरेंद्र मोदी जी के एक आह्वान पर देशभर के लोगों ने जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस से लड़ रहे सेनानियो के समर्थन में थाली वाली और शोर कर कर सहयोग किया

 

 

जनता कर्फ्यू 

दोस्त उन लोगों ने प्रधानमंत्री के एक आग्रह पर 23 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का पालन किया और 23 मार्च के दिन पूरे देश भर के लोग अपने अपने घरों में ही रहे और घरों से बाहर नहीं निकले पूरे देश भर में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जहां भिड़ कहो ना आम होता था वहां एक व्यक्ति तक नहीं था यह यह संदेश देता है की भारत के लोग एकजुट होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए तैयार है और दोस्तों यह तैयारी जरूरी भी है नहीं तो भारत की भी हालत इटली जेसी होने में वक्त नहीं लगेगा
जनता कर्फ्यू के समर्थन में देश के बड़े से बड़े राजनेता या फिर बड़े से बड़े अभिनेता नजर आए हैं और दोस्तों यह जरूरी है कि पूरा देश मिलकर ही इस महामारी से एकजुट होकर लड़ सकता है

कोरोना वायरस से लड़ रहे सेनानियों को धन्यवाद 

वह देश की मुश्किल घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर भारत की सेवाओं को जारी रख रहे हैं जिससे कि भारत में व्यवस्था बनी रहे अन्यथा वह अपनी सेवाएं छोड़ दें तो भारत में लूटपाट और झगड़े शुरू हो जाएंगे जिससे हमें कोरोना जैसी बड़ी महामारी से लड़ने में और भी ज्यादा परेशानी आएगी इसलिए हमें तहे दिल से उन सब सेनानियों का धन्यवाद करना चाहिए जो इस मुश्किल घड़ी में दिन-रात अपनी परवाह ना करते हुए देश की सेवा में लगे हुए हैं आप सभी से अनुरोध है आप देश की इस कठिन स्थिति में देश की सेवाओं का उचित प्रयोग करें जिससे कि देश में भी जारी सेवा निरंतर जारी रह सके अन्यथा सेवाएं जारी नहीं रह पाएगी और उससे अधिक परेशानी देश में खड़ी हो सकती है इसलिए आप सभी देश के हित में जो हो सके वह सहयोग करें और देश की सेवाओं का नाजायज फायदा ना उठाएं
करुण रस के बचाव में जो माइक यूज कर रहे हैं वह बहुत अच्छी बात है पर मार्क्स का उपयोग होने के बाद या उसके खराब होने के बाद उसे किसी और को ना दे उस मार्क्स को कचरे में ना फेंके उसे यहां तो जला दे या मिट्टी में दबा दें
कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इनमें से समय के अनुसार डॉक्टर को सामने दिए गए नंबर पर कॉल करके बता सकते हैं और उनसे राय ले सकते हैं या भारत सरकार द्वारा दिए गए नंबर है
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
डॉक्टर तुषार शाह       9321469911
डॉक्टर एम भट्ट           9320407074
डॉक्टर डी जोशी          9820237951
डॉक्टर डी राठौड़         8879148679
डॉ आर गवलानी         8779835257
डॉक्टर डी कंसारा        8369846412
दिन 12 बजे से शाम 4:00 बजे तक
डॉ एस मांगलिक         9820222384
डॉ जे जैन                  7021092685
डॉक्टर एक ठाकुर       9321470745
डॉक्टर भगत              9820732570
डॉक्टर एन शाह           9821140656
डॉ एस प्रधानसे           8779328220
डॉक्टर जै शाह            9869031354
शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
डॉक्टर एन जावेरी         9321489748
डॉक्टर एस अंसारी        7045720278
डॉक्टर एल केडिया       9321470560
डॉक्टर बी शुक्ला          9321489060
डॉ एस हलवाई             9867379346
डॉक्टर एम कोचीन        8928650290
शाम 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक
डॉक्टर एन कुमार         8104605550
डॉ पी भार्गव                9833887603
डॉ आर चौहान             9892135010
डॉक्टर बी भारत           9969471815
डॉ एस धुलेकर             9892139027
डॉ एस पंडित               9422473277

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी 24×7 हेल्प लाइन नंबर +919999672238+919999672239
आप इन दोनों में से किसी भी नंबर पर फोन लगाकर कोरोना से जुड़ी इमरजेंसी में मदद ले सकते हैं

Tag – #mandsaurtoday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *