करेले का जूस पीने के फायदे इन हिंदी

 करेले का जूस पीने के फायदे आज से करें पीना आप भी शुरू

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं वैसे तो आप यह जानते होंगे कि करेले का जूस पीने से फायदे होते हैं और यह शरीर के लिए फायदेमंद होता है पर आज हम आपको इसके मुख्य फायदे बताएंगे

दोस्तों करेले का स्वाद जितना कड़वा है उतना ही वह गुणकारी है इतना कहा जाता है कि करेला खाने वाले को कोई बीमारी नहीं होती है स्थिति विज्ञान में इसका औषधि महत्व भी बताया गया है इसका उपयोग कई दवाइयों को बनाने में किया जाता है यहां रक्तशोधक सब्जी है यही कारण है कि करेले को खाने से शरीर की कई स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं करेले तो खाने से होने वाले फायदे

करेला किन-किन बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है

दोस्तों मधुमेह रोज़ वाले व्यक्ति को आधे कप करेले के जूस के साथ उतना ही गाजर का जूस मिलाकर पिलाना चाहिए जिससे ब्लड शुगर का लेवल धीरे-धीरे कम होने लगता है सोफे के समय करेले का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है
पथरी के रोग से पीड़ित व्यक्तियों को करेले के जूस का सेवन व करेले की बनी सब्जी को खाने से बहुत ही आराम मिलता है इससे पथरी गलकर धीरे-धीरे बाहर निकल जाती है 20 ग्राम करेले के जूस के साथ शहद मिलाकर पीने से पथरी गलकर कर पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाती है इसके पत्तों के 50 मिलीलीटर रस में हींग मिलाकर पीने से पेशाब खुलकर आता है



कब्ज के मरीजों के लिए करेले का जूस पीने के फायदे

दोस्तों करेले में फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है 1 महीने तक इसका प्रतिदिन सेवन करने से पुराने से पुरानी कब्ज की प्रॉब्लम दूर हो जाती है
खांसी के उपचार में भी करेला काफी फायदेमंद



भूख ना लगने में करेले का जूस पीने के फायदे

दोस्तों आपको या आपके परिवार में किसी को भूख नहीं लगती है तो करेले का रस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा दरअसल भूख ना लगने से शरीर को पूरा पोषण नहीं  मिलता है और फिर धीरे-धीरे आपका शरीर कमजोर होने लगता है इसलिए आप करेले के जूस का नियमित सेवन करें इससे आपका पाचन तंत्र भी धीरे-धीरे मजबूत होता है जिससे भूख भी बढ़ती है



त्वचा रोग में करेले का जूस पीने के फायदे

दोस्तों त्वचा के लिए करेला बहुत ही फायदेमंद होता है करेले में मौजूद बिटर्स और एल के लाइट तत्व रक्तशोधक का काम करते हैं करेले की सब्जी खाने और करेले का मिक्सर में पीसकर बनाया गया लैब हाथ पैर पर लगाने से फोड़े फुंसी और त्वचा रोगों से छुटकारा मिलता है दाद खाज खुजली जैसे रोगों में करेले के जूस में नींबू का रस मिलाकर पीना फायदेमंद होगा




डायरिया में करेले का जूस पीने के फायदे

दोस्तों उल्टी-दस्त या फिर हैजा में करेले के रस में काला नमक मिलाकर सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है



यकृत संबंधित बीमारियों में करेले का जूस पीने के फायद

यकृत से संबंधित बीमारियों में भी करेला काफी लाभदायक है यकृत बढ़ जाने पर आधा कप पानी में दो चम्मच करेले का रस मिलाकर पीने से काफी लाभ होता है



करेले का जूस पीने के फायदे मोटापे जेसी बीमारियों में भी

करेले का रस और नींबू का रस मिलाकर 2 महीने तक उसका सेवन करने से शरीर में पैदा होने वाले टॉक्सिंस और अनावश्यक वसा कम हो जाता है जिससे मोटापे में कमी आती है इससे पाचन क्रिया भी सही रहती है इस कारण से रीपर वसा नहीं बढ़ता है




दोस्तों उम्मीद थी आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसी के साथ हमारे फेसबुक पेज पर हमें ज्वाइन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *