लहसुन का धरेलू उपयोग और कुछ नुस्खे lahsun-ke-upayog
दोस्तों लहसुन का इस्तेमाल तो हम सभी करते है आम तोर पर लहसुन का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है लहसुन एक ओषधि है हैरान होने वाली बात नहीं है इसके ओषधि के गुणों के कारण ही इसे खाना बनाने में स्तेमाल किया जाता है क्युकी ये स्वाद भी बढ़ाता है और साथ ही हमारे शरीर में होने वाली बीमारी से भी हमे बचता है फिर लहसुन का सेवन हम कच्चा चबा चबा कर करते है तो यह १० गुना ज्यादा काम करता है और सर्दी जुकाम से लेकर कैंसर जैसे बीमारियों तक का भी हम इलाज कर सकते है
आइये जानते है लहसुन के उपयोग lahsun-ke-upayog
आज हम उन साथ रोगो के बारे में बताएँगे जिनको लहसुन की २ से ३ लहसुन की कच्ची कली को चबा चबा के खाली पेट खाने से दूर कर सकते है
लहसुन दिल के रोगो को दूर करता है लहसुन ह्रदय में खून का जमाव कम करता है और हार्ड्टेक का खतरा काम करता है लहसुन और शहद के मिश्रण को खाने से दिल तक जाने वाली धमनियों से वसा भी निकल जाता है जिसके कारण रक्त का प्रवाह ठीक तरीके से दिल तक पहुंच पता है और ऐसे में दिल के सभी रोग खतम होने लगते है यदि आपको भी ह्दय से संबधित कोई भी समस्या है तो आप भी खाली पेट सुबह लहसुन चबा चबा के खाये ये आपके लिए काफी फायदे मंद रहेगा ।
lahsun-ke-upayog
यह है ब्लड प्रेशर में भी इसका सेवन करने से आपको जरूर फायदा होगा दरसल लहसुन बोल्ड स्कूलेशन को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है हाई BP की समस्या से परेशान हो रहे लोगो को रोजाना लहसुन खाने की सलाह दी जाती है लेकिन लहसुन को कच्चा और सुबह खली पेट चबा चबा के खाया जाये तो ये ज्यादा फायदे मंद होता है ।
3)पेट की बीमारिया
पेट की बीमारियों को करे छूमंतर पेट से जुडी सभी समस्याएं जैसे डायरिया और कवज की रोक धाम में लहसुन भोत ही उपयोगी है आप सुबह सुबह २-३ लहसुन की कालिया चबा चबा के खाये असा करने से डायरिया और कवज में आराम मिलेगा और ये ही नहीं लहसुन हमारे शरीर से जहरीले पदार्थ को भी बहार निकालने का काम करता है आप भी किसी पेट की समस्या से परेशान है तो सुबह सुबह लहसुन का पयोग जरूर करे ।
4)डाइजेशन से जुडी समस्याएं
यदि कभी आपके डाइजेशन में कोई भी गड़बड़ आती है तो भी आप लहसुन की कच्ची कलियों को चबा चबा के खाये इससे हमारे डाइजेशन सिस्टम अच्छा रहता है और भूख भी बढ़ने लगती है और आपका पूरा खाना अच्छे से पचता है और साथ ही यह डाइजेशन सिस्टम को स्ट्रांग बनता है ।
5)तनाव में रहना
आप सभी जानते ही हो की आप जीवन में कभी न कभी आप तनाव में रहते ही होंगें और आपको यह जानकर विश्वास नहीं होगा की लहसुन तनाव को दूर करने में भी मदद करता है । दोस्तों कभी कबार हमारे शरीर में ऐसे ऐसीट बनते है जिनसे हमें घभराहट होने लगती है और फिर हम तनाव में चले जाते है लहसुन इन ऐसिट को बनने से रोकता है जिससे आपके तनाव और टेंशन दूर हो जाती है और आप स्वयं को ताजा और स्वस्त महसूस करते हो और आप भी तनाव में रहते है तो सुबह खाली पेट लहसुन का उपयोग जरूर करे ।
6)दातो के दर्द में फायदेमंद
दोस्तों लहसुन में एंटी बेक्टेरियल और दर्द निवारक गुण पाए जाते है अगर आपके दातो में दर्द है तो आप लहसुन को चबा चबा के खाये और आप उसको उसी दांत के उप्पेर चबाये जिस दांत में दर्द है असा करने से आपको आपके दर्द में तुरंत आराम देखने को मिलेगा
7)शर्दी जुखाम में आराम
शर्दी जुखाम जैसे बीमारियों के लिए आप बहोत गोली दवाइयों का उपयोग करते हो किन्तु आप लहसुन जैसी ओषधि से ऐसे बीमारियों में बड़ी आसानी से रहत पा सकते हो
यह एक प्राकृतिक दवाई है और आपके पास हर वक्त आसानी से उपलब्ध हो जाएगी
तो दोस्तों ये थे वो ७ लहसुन का उपयोग lahsun-ke-upayog करने से होने वाले फायदे दोस्तों देखा जाये तो लहसुन के हजारो फायदे है किन्तु हमने बस मुख्य रोगो के बारे में बताया है आगे हमे आपको ऐसी ही मह्त्वपूण जानकारी देते रहेंगे
आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करे और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करे और स्वस्त रहे
