उत्कृष्ट प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध Hyundai motors अपनी पॉपुलर एसयूवी, Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, Hyundai Creta EV लॉन्च करने की तैयारी में है।
Hyundai Creta EV: क्या है नई चीज़ें?
इस नई मॉडल की टेस्टिंग के दौरान कई बार उसके स्पाई शॉट्स क्लिक किए गए हैं। इन तस्वीरों में Creta EV के इंटीरियर का काफी कुछ दिखाई दे रहा है।
MOTORBEAM की रिपोर्ट के अनुसार, इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का है, जो कि अब तक किसी भी Hyundai कार में नहीं देखने को मिला था।
Hyundai Creta EV: नई गियर सिस्टम
दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव गियर लीवर का स्थान है। जैसा कि Hyundai Ioniq 5 EV में देखने को मिला था, Creta EV में भी गियर लीवर को स्टीयरिंग व्हील कॉलम की दाईं तरफ स्थित किया गया है, जिससे केंद्रीय कंसोल पर अधिक जगह मिलती है।
Hyundai Creta EV: भारतीय बाजार में उतारी जाएगी
जिस Creta EV की टेस्टिंग की जा रही है, वह मौजूदा स्टैंडर्ड Creta मॉडल पर आधारित है। हालांकि, माना जा रहा है कि 2025 तक बिक्री के लिए उतारी जाने वाली ईवी आगामी Creta Facelift पर आधारित होगी। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है।
इसके बाद, Hyundai Creta EV का मुकाबला अन्य उपागमन इलेक्ट्रिक कारों, जैसे कि Maruti EVX और MG ZS EV, के साथ होगा।